सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOi-सीतापुर। जिले में व्याप्त समस्याओं का समाधान होगा जनहित के कार्यक्रम लागू किए जाएंगे सरकार इस पर बहुत तेजी के साथ काम करने जा रही हैं सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा के ग्राम सुखेड़ा के मजरा जगदीशपुर में आयोजित भाजपा सेक्टर की बैठक में यह बात कही । भाजपा की बैठक में विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सेवता विधानसभा में जो प्रमुख समस्याएं हैं उनके समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से बात हुई है जल्द ही जनहित की सभी समस्याओं पर काम शुरू हो सकेगा विधायक ने बताया क्षेत्र में बाढ़ का स्थाई समाधान ,बस स्टॉप की स्थापना, रेउसा को नगर पंचायत का दर्जा व यहां अग्निशमन केंद्र स्थापित करने पर बहुत तेजी के साथ कारवाई चल रही है जल्द ही यह सभी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी । विधायक ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार आगामी वित्त वर्ष में किसानों के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक कल्याणकारी योजना’ लागू करेगी। सरकार ने किसानों के लिए चलाई जा रहीं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता योजना, खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना, कृषक उपहार योजना और कृषि छात्रवृत्ति योजना को मुख्यमंत्री कृषक कल्याणकारी योजना के तहत लाने का फैसला किया है। विधायक ज्ञान तिवारी ने बताया इन योजनाओं के नियम-कायदों में इस तरह से परिवर्तन के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जिससे अधिकाधिक किसान परिवारों को इनका लाभ मिल सके। जल्दी है यह योजना अमल में लाई जाएगी। विधायक ने बताया आग से फसल जलने पर 50 हजार तक मुआवजा किसानों को अब मिल सकेगा। हालांकि, इसकी गणना वास्तविक नुकसान के आधार पर होगी। नुकसान का आकलन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। एक हेक्टेयर फसल जलने पर अधिकतम 30 हजार रुपये, 1-2 हेक्टेयर फसल जलने पर अधिकतम 40 हजार रुपये और उससे ज्यादा फसल जलने पर अधिकतम 50 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा। रकबे के हिसाब से तय की गई अधिकतम राशि या वास्तविक नुकसान में से जो कम होगा, उतनी राशि का भुगतान किसान को किया जाएगा।विधायक ने बताया कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जाएं जिससे कि हम 2019 के लक्ष्य को फिर से पा सके ।विधायक ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के विकास को गतिशील कर रहे है सबका साथ सबका विकास की नीति पर हमारी भाजपा सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा ,ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी, आर सी अवस्थी, रामस्वरूप भार्गव, अशोक बाजपेई, संतोष मिश्रा , राम सिंह, बौर प्रसाद लोधी ,माधवराम, चंद्रिका, राम मिलन सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।