सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOI-उत्तरप्रदेश के जिला सीतापुर के थाना क्षेत्र अटरिया में थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह उच्च अधिकारियों के आदेशों का अनुपालन कर रहे हैं, सीतापुर के पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी जी के निर्देशानुसार श्री योगेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष द्वारा अटरिया में पुलिस टीम गठित कर आज दिनांक 22/02 /2018, दिन गुरुवार को अवैध शराब बनाने वालो व बेचने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया एवं अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु दबिश दी गई. अवैध शराब बिक्री को लेकर अटरिया पुलिस सतर्क हो गई है. जिसमे थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह की पुलिस टीम द्वारा ग्राम रेतला मजरा कुंवरपुर में दबिश दी गई. जिसमें अभियुक्त रामसहाय पुत्र नारायण निवासी ग्राम रेतला मजरा कुंवरपुर थाना अटरिया जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया. व मौके पर शराब बनाने की भट्टी मय उपकरण एवं एक प्लास्टिक की बिटिया में 6 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद, एक अभियुक्त समेत मौके पर 65 लीटर लहन बरामद किया गया जिससे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया. अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.स.34/18 धारा 60(2) EX Act के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई. श्री थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब बनाने वालो के खिलाफ यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। उक्त सराहनीय कार्य में SI राजेश सिंह, का. राम कृष्ण सिंह की मुख्य भूमिका रही.