28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

सीतापुर”थाना रेउसाआधा दर्जन से ज्यादा चोरियों का नही हो पाया खुलासा ग्रामीणों में आक्रोश !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा थाना में चोरी की अधादर्जन से ज्यादा केश पेंडिंग पड़े हुए है पीड़ित थाने पे आ -आ के पैरो में छाले पड गए मगर एक भी चोर की गिफ्तारी नही हो पाई अब सवाल ये उठता है की आखिर क्या ऐसा है जो इतनी लापरवाही बरती जा रही है

अभी तक नही हुआ इनका खुलासा।ये तो बानगी है।अगर कही ईमानदारी की जाय तो अखबार के पन्नो में जगह कम हो जाएगी।
(1)सेवता निवासी इंद्र बहादुर के घर मे12दिसम्बर की रात नकाब लगाकर अज्ञात चोरों ने 4लाख का माल पार कर गये थे।(केश न02)कोडवा धधमपुर निवासी मस्तराम पुत्र गंगाधर के घर से26जनवरी2018 की बीती रात72हजार की नगदी सहित एक लाख की चोरी।(केश न03)मारूबेहड़ में6जनवरी की रात3जगह चोरीओम प्रकाश मिश्र पुत्र नन्हकन्ने के घर से पैनल,राजेशकुमार पुत्र राम चन्द्र के घर से एक पैनल,सुरेश पुत्र पैकर्मा के घर से एक पैनल,तीनो घरो से40हजार की चोरी।(केश न04)बुधवार को31जनवरी2018बसन्ता पुर निवासी अकबर पुत्र निसार के घर4बकरा चोरी।

(केश न05)14दिसम्बर2017 को मुनुवापुरवा निवासी राम गुलाम पुत्र अयोधिया की रेउसा चौराहे से साम के समय मे बाइक चोरी हो गई थी।(केश न06)18दिसम्बर2017 की रात3जगहों पर स्थानीय रेउसा के पुरानी बस्ती निवासी धीरज पुत्र मुन्नू के घर से10हजार की चोरी,रेउसा केअमित पुत्र घुरू के घर से25हजार की चोरी,नकहा कनौरा निवासी आरिफ पुत्र आबिद के घर से70हजार की चोरी,(केश न07)कोडवा धमधमपुर के निवासी अशोक कुमार पुत्र छुट्टन के खेत से7जनवरी2018 की रात6सीसम के पेड़ चोरी से चोर काट लेगये।

(केश न08)18जनवरी2018 की रात कोंडरी निवासी गोपाल कृष्ण मिश्र के रघुनाथ जी महाविद्दालय में लगे 3सोलर पैनल3 बैट्रा लगभग60हजार की चोरी।(केश न09)11जनवरी2018बमभिया गांव में लगा सरकारी पैंनल खोल लेगये।ये तो मात्र बानगी भर है।अगर कही रेउसा एसओ राजकुमार सरोज के कार्यकाल की क्राइम घटनाओ पर नजर दौड़ाई जाय तो पन्ना ही कम पड़ जायेगा।अभी तक एक आधी को छोड़ कर एक भी चोरियो का खुलासा नही कर सके।चोर चोरी में व्यस्त रेउसा एसओ जुगाड़ के दम पर वसूली में मस्त।जब कि जुगाड़ व स्थानीय सफेद खद्दर धारियों के बहुत ही अजीजी राजनैतिक सय प्राप्त है। एक साल का समय भी रेउसा राजकुमार सरोज पूरा कर रहे है।वही जब रेउसा एसओ के सीयूजी नंबर पर अबतक हुई चोरियो के खुलासे के बारे में जानकारी चाही गई।तो बोले एक आधी छोड़कर अबतक हुई सभी चोरियो का खुलासा हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें