28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

सीतापुर”थाना सदरपुर आधा दर्जन से ज्यादा सोलर प्लेटो की चोरियों का नही हो पाया खुलासा दुकानदारो में आक्रोश !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर में चोरी की अधा दर्जन से ज्यादा केश पेंडिंग पड़े हुए है पीड़ित थाने पे आ -आ के पैरो में छाले पड गए मगर एक भी चोर की गिफ्तारी नही हो पाई अब सवाल ये उठता है की आखिर क्या ऐसा है जो इतनी लापरवाही बरती जा रही है ।अभी तक नही हुआ इनका खुलासा।ये तो पुलिस सक्रिय नही है।
सदरपुर क्षेत्र के बकहुआ बाजार में राज कुमार सिंह निवासी ठकुरन पुरवा मजरा बकहुआ बाजार की परचून की दुकान है।राजकुमार की दुकान रमेश मौर्य के घर में है।यह दुकान बकहुआ बाजार में बीच चौराहे पर हैं। एक सोलर पैनल दुकान की छत पर रखकर बैटरी चार्ज किया करता था किंतु यह सोलर पैनल कल शाम को गायब हो गई।राज कुमार सिंह की सोलर पैनल दुकान की छत पर रखी रहती थी।किन्तु कल दिनाक 5/2/2018 को यह पैनल गायब हो गई।जिससे प्रार्थी राजकुमार ने सदरपुर थाना प्रभारी को तहरीर दी है।राजकुमार का कहना है कि यह चोरी दिन में हुई है और यदि पुलिस प्रशासन सख्ती के जांच करे तो इस चोरी का खुलासा हो सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें