सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद दिनांक 11/02/18 उत्तर प्रदेश क्षय निवारक संस्था द्वारा पुनरीक्षित राष्ट्रीय श्रय नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पंडित सूर्यदत्त आनन्दी सैगल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय आर.सी. त्रिपाठी आई.ए.एस (पूर्व महासचिव राज्यसभा )द्वारा की गई इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉक्टर टी.वि.सिंह पूर्व निर्देशक (बलरामपुर) अस्पताल वह डॉक्टर पी. एस. शुक्ला (वरिष्ठ सर्जन) लखनऊ द्वारा क्षय रोग के लक्षण एवं बचाव संबंधी जानकारी दी गई साथ ही साथ सरकार द्वारा क्षय नियंत्रण कार्यक्रमों के सम्बन्ध में चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई
कार्यक्रम में लखनऊ से पधारे डॉक्टर एस. आई.जुबैरी प्रोफेसर डॉक्टर निर्मल (हृदय रोग विशेषज्ञ) एस.सी.पी.जी.आई. डॉक्टर एम. पी. त्रिपाठी जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर यादव जी आई.एम.ए.सीतापुर विनोद त्रिपाठी सभी ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए बी.सी.एम. अस्पताल की नर्सिग छात्राओ द्वारा एक लघु नाटिका द्वारा लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी जागरूकता संदेश दिए गए कार्यक्रम का संयोजन श्री रामजी मिश्र संस्थापक पंडित सूर्य दत्त आनंदी सैगल इंटर कॉलेज खैराबाद (सीतापुर )द्वारा किया गया