सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थानगांव-पंद्रह सालों से व्याप्त भ्रष्टाचार को इतने कम समय में समाप्त नहीं किया जा सकता है।अभी भी कुछ अधिकारी भ्रस्टाचार में लिप्त हैं लेकिन उनको अभी तक सुधरने का मौका दिया गया था जो अब समय सीमा समाप्त हो चुकी है।गाँव -गरीब जनता को हर सरकारी सुविधा का लाभ मिलना चाहिए।उत्तरप्रदेश के रेउसा ब्लॉक में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों का चयन हुआ है।प्रथम क़िस्त के बाद अब जल्दी ही दूसरी क़िस्त पात्र लाभार्थियों के खाते में भेजे जाएगी। उक्त उद्गार सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने फसल ऋण मोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।फसल ऋण मोचन कार्यक्रम का आयोजन बापू चंद्र कुमार मिश्र पब्लिक स्कूल जोगापुर में किया गया।
कार्यक्रम को डीएम सीतापुर डॉ सारिका मोहन ने संबोधित करते हुए कहा-यदि किसी लाभार्थी या किसान को कोई शिकायत या समस्या है तो जिले पर शिकायत निवारण समिति से या मुझसे खुद मिलकर शिकायत कर सकता है।सीतापुर जनपद में तीन फेज में ऋण मोचन कार्यकम का क्रियान्वयन किया गया है।प्रथम फेज में 28 हजार, दूसरे फेज में 41 हजार,तीसरे फेज में 47 हजार किसानों को कुल मिलाकर एक लाख 17 हजार किसानों का ऋण माफ हुआ है।
इस अवसर पर सीडीओ अरविंद कुमार चौरसिया,पी.ड़ी.राजेश त्रिपाठी,जिला कृषि अधिकारी,एसडीएम बिसवां अतुल प्रकाश श्रीवास्तव,बीडीओ रेउसा मनीष कुमार,पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रकुमार मिश्र,प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।