सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOi-
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में थाना क्षेत्र में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गस्त के दौरान पिसावां थाना क्षेत्र के गलीबापुर गांव निवासी दुन्नी पुत्र सुमेर पर अपराध संख्या 80/93 धारा 25(1-B)A.एक्ट के तहत वांछित पर केस दर्ज किया गया था जिसे शनिवार को पुलिस ने
गिरफ्तार किया वही नेवादिया गांव निवासी राम औतार पुत्र रूपन पर अपराध संख्या 84/95 धारा 323/325 एक्ट तहत वांछित पर केस दर्ज किया गया था दोनों वांछितों को एस आई अश्मित भारतीय,कांस्टेवल भरत सिंह, जय सिंह एच् जी प्रेम नारायण तिवारी ने दोनों वांछितो को गिरफ्तार किया
थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया