सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा-NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां इलाके के तालगांव मजरा महमदापुर के कुछ घंटे पहले खेत देखने गए युवक की लाश गांव के बाहर पेड़ से लटकी मिली। परिवार के लोगों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पिसावां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित पक्ष से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, फिर भी आरोपों की सत्यता परखने के लिए मेडिकल रिपोर्ट का सहारा लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
परिवार के लोगों का कहना है कि महमदापुर निवासी 18 वर्षीय नीरज पुत्र प्रमोद रैदास रविवार सुबह शौच जाने की बात कह कर निकला था। कुछ घंटे बाद उसका शव गांव के बाहर आम के पेड़ से लटका मिला। उसके मफलर से लटकी लाश की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष पिसावां दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों से पूछताछ की। जांच पड़ताल के दौरान गांव के कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए गए। अचानक हुई मौत पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।