सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/ONi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरगावां मूड़ाकला चौराहे पर गन्ने से भरा ट्रक पलट जाने से दो बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं आस पास खड़े लोग बाल बाल बच गए
जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले की हरियावां चीनी मिल की ट्रक महोली इलाके के इमिलिया गन्ना क्रय केंद्र से लोड होकर मिल को जाते समय थानाक्षेत्र के बरगावां के निकट मूड़ाकला चौराहे पर पलट गयी जिसके चलते वहां पर खड़ी दो बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गयी ड्राइवर क्लीनर सहित आसपास खड़े दर्जनों लोग बाल बाल बच गये सूचना पाकर मौके पर पहुची सौ नम्बर पुलिस ने ड्राइवर मोहित शुक्ला निवासी रामनगर कोतवाली महोली को हिरासत में ले लिया