28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

सीतापुर”पिसावां परिवार को बंधक बनाकर डकैतों ने मचाया जमकर उत्पात डकैती से दहशत में ग्रामीण ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां। थाना क्षेत्र के गाव में शनिवार की रात सशस्त्र बदमाशो ने परिवार को बन्धक बना कर जमनकर किया लूटपाट,मौके से करीब दस तोला सोने की जूलरी व लगभग दो लाख के करीब कैस लेकर फरार।घटना की जानकारी पाकर पहुची डायल 100, मिली जानकारी के अनुसार पिसावां थाना क्षेत्र के भकुरहा गाव में शनिवार की मध्यरात्रि को एक डकैत राशिद पुत्र मुबारक के घर के पीछे की दीवार के सहारे घर मे दाखिल हो गए और में दरवाजा खोल दिया जिसके चलते उसकेअन्य साथी भी घर मे प्रवेश कर गए और तमंचे के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और मोबाइल छीन लिए उसमे से सिम कार्ड निकाल कर फ़ोन को फेक दिया उसके बाद हम सब को एक कमरे में बंधक बना दिया, बक्से में रखा सोने चांदी का जेवर, व एक लाख पचहत्तर हजार रुपये नकदी सहित करीब पांच लाख की लूट कर हवा में असलहा लहराते हुए भाग गए, बदमाशो के जाने के बाद शोर मचाने पर गाव के लोगो ने आकर बंधकों को कमरे से बाहर निकाला गया । थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई थी मैं भी रात में ही घटना स्थल पर गया था,पीड़ित पक्ष से तहरीर अभी प्राप्त हुई है जल्द अभियोग पंजीकृत कर मामले का खुलासा किया जायेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें