सीतापुर-अनूप पाण्डेय
Anchor-यूपी सीतापुर के थाना कमलापुर क्षेत्र में एक मामला चौका देने वाला सामने आया है सीतापुर की मित्र पुलिस ने पीड़ित को ही जम कर धुलाई कर डाली पीड़ित महिला ने सूबे के मुखिया योगीआदित्य नाथ से अपने खून से पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है ।
V/1 सीतापुर अगर कोई अपने पर हुये जुल्म के लिये आवाज उठाता है तो जिले के कुछ भ्रष्ट अफसर द्रारा उनकी आवाज को उल्टा जुल्म करके दबाने का प्रयास किया जाता है ऐसा ममला कमलापुर थाने का है जहाँ पीडता अपने ऊपर हो रहे जुल्म से तग आकर मुख्य मन्त्र योगी को खुन से पत्र लिख डाला । लेकिन उसके इस कार्य से नराज पुलिस अधिकारीयो ने उसे जेल भेजने की धमकी दे डाली ।
थाना इलाके के गाँव रेगामऊ निवासी माया देवी पत्नी मौजीलाल ने गाँव के दबगो द्रारा उसके खेत और मकान पर जबरन कब्जा करने के मामले मे कठोर कार्यवाही के लिये पीडिता माया देवी ने सी एम योगी को अपने खुन से खत लिख कर इन्साफ की गुहार लगायी है । माया देवी ने बताया का उसके खेत मे लगे 55 यूकेलिपटिस व नीम के पेड जो उसने 6 वर्ष पूर्व लगाये थे उसे गाँव के अवधेष तन्नू बाबूराम पुत्रगण प्रसाद आदि ने चोरी से सारे पेड काट कर बेच डाले । जिसकी शिकायत कमलापुर थाने पर जा कर लिखित तहरीर देते हुये की । जहाँ थानाध्यक्ष संजीत सोनकर ने उसेके पति मौजी लाल को पुरा दिन थाने पर ही बैठाये रखा और उन्हे मारापीटा अगली सुबह तीन दरोगा उन्हे लेकर गाँव लेकर आये और सुलह करने के लिये दबाव बनाने लगे । जिसका विरोध करने पर पुलिस ने उसके खेत को जुतवा दिया। जब इसका विरोध किया गया तो दबंगों ने घर के सभी लोगो को मारापीटा और महिलाओ से अश्लील हरकते की । जब पुरे मामले की जानकारी पुलिस अधिक्षक सीतापुर को फोन पर दी तो तीनो दरोगा वहा से भाग निकले । तब से रोज ही विपक्षी उसके घर पर आ कर धमकी देते है । जिसकी शिकायत थाने पर करने पर पुलिस उल्टा उन्हे ही धमकाती है । और जेल भेजने की धमकी देती है । पीडिता ने बताया की अब मुख्यमंत्री से ही इन्साफ की आस है । यदि वहा से ढ उसे इन्साफ नही मिला तो उसका परिवार गाँव को गाँव छोड कर जाना पडेगा ।