28 C
Lucknow
Wednesday, November 13, 2024

सीतापुर”पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अनुराग मिश्रा पवन पतौजा /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय द्वारा चलाए गए अपराधी धड़ पकड़ अभियान के तहत गत मंगलवार की रात को मुखबिर की सूचना पर सीतापुर हरदोई मार्ग के निकट पावर हाउस के निकट पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक विशुन कुमार शर्मा , जितेंद्र कुमार सिंह मय हमराही कां.राहुल यादव , कां. प्रमोद कुमार ने छापेमारी कर अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र सियाराम निवासी सीता कुंड वार्ड नंबर 4 प्रदाप कुमार भार्गव पुत्र अजयपाल निवासी मुडिया खेड़ा कोतवाली सदर खीरी शिवम यादव पुत्र अनिल यादव निवासी नटौरा इमलिया सुल्तानपुर रोहित यादव उर्फ सचिन पुत्र रामासरे निवासी नटौरा इमलिया सुल्तानपुर को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है । इनके पास से चोरी व लूट का 20 ,300 रुपए बरामद किए गए है । कोतवाली पुलिस ने चारो अभियुक्तो की दो मोटर साइकिले सीज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है । गिरिफ्तार किए गये अभियुक्तो के विरुद्ध थाना मिश्रित में अ.सं. 34/020 पर धारा 394 ,411 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है ।अ. सं.651/019 धारा 379, 411 अ.सं. 647/019 पर धारा 157,380,411 अ.सं. 631/019 पर धारा 392 , 411 के तहत मुकदमा पहले से पंजीकृत था ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें