सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर केपैतेपुर के आज शाम तकरीबन 8.35 पर कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी (पैतेपुर जिला सीतापुर निवासी) श्याम सुन्दर दवाखाना वाले उमाशंकर जैन व उनके भाई अशोक जैन जी को वापस घर जाते समय बेलहरा के आगे 4 बदमाशो ने रोका तथा उन्हें गन पॉइंट पर रखकर उनकी गाड़ी में सवार होकर दोनो व्यापारियों को लेकर फरार हो गए।
दोनो की तलाशी लेने पर जब व्यापारियों के वास से नगदी नही मिली तो उनके पहने सोने आदि अंगूठी आदि को निकाल लिया व जहांगीराबाद के पास के एक गांव में उतारकर उनकी गाड़ी स्विफ्ट डीजायर UP 32 HC 0935 सफेद रंग को लेकर फरात हो गए।
100 नम्बर पुलिस की मदद से दोनो व्यापारि थाने जहांगीराबाद में सुरक्षित पहुँच गए।
गाड़ी का कोई पता नही चल सका है।
एसपी बाराबंकी ने जल्द ही बदमाशो को पकड़ने व गाड़ी बरामद करने का आश्वासन दिया हैं।
मौके पर सैंकड़ो व्यापारी, परिजन तथा महमूदाबाद विधायक नरेंद्र वर्मा व कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप भी रहे।