सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आलम अंसारी/NOI–
यूपी के सीतापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्राम प्रधानों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हुई है आये दिन इस योजना के नाम पर प्रधानों के द्वारा किये गए झोल झाल व कमीशन खोरी सामने आ रही है ! ताजा मामला सीतापुर जनपद के विकास खंड बिसवां के ग्राम पंचायत जहांगीराबाद का है यहाँ पर ग्राम प्रधान पति मो असलम के द्वारा अपने चहेतों को प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी बनाया और इनसे अच्छा कमीशन भी वसूला इतना ही नहीं कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनको पहले से आवास का लाभ मिल चुका है और उनको दुसरा आवास दे दिया गया और कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनकी ज़मीं नहीं है उनको भी ग्राम पंचायत के तालाबों रास्तों व खाद गड्ढों पर जबरन आवास बनवाये जा रहे हैं ! इसका खुलासा तब हुआ जब गांव के ही गिरधारी व मो युसूफ व अन्य ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जब इसकी जांच की गई तो मामला सही पाया गया ग्रामपंचायत जहांगीराबाद के गाटा संख्या २९० पर जो राजस्व अभिलेखों में रास्ता दर्ज है उसपर हबीब पुत्र नबी निवासी ग्राम प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहे हैं इसी तरह गाटा संख्या ६९० पर जो राजस्व अभिलेखों में खाद के गड्ढे दर्ज है अफसर पुत्र मुमताज प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहे हैं ये महज एक बानगी है ऐसे कई और आवास जो तालबो व रास्ते की भूमि पर बन रहे हैं अब सवाल इस बात का उठ रहा है की वाकई प्रधानमंत्री आवास में प्रधान पति मो असलम के द्वारा हेरफेर व घोटाला किया गया है ! इससे पूर्व भी आवासों में कमीशनखोरी की शिकायत लोगों द्वारा खंड विकास अधिकारी बिसवां को की गई थी ! खंड विकास अधिकारी ने दर्ज कराई थी एफ आई आर जब गांव के कुछ लाभार्थियों के द्वारा प्रधान पति मो असला की शिकायत खंड विकास अधिकारी से किया की वह आवासों में २० से ३० हजार रूपये का कमीशन मांग रहे हैं तो इसकी जांच खंड विकास अधिकारी के द्वारा कराई गई जो सत्य पाई गई और प्रधान पति पर खंड विकास अधिकारी ने थाना सदरपुर में एफ आई आर भी दर्ज कराई थी परन्तु उस पर क्या कार्यवाही हुई है ये तथ्य अभी सामने नहीं आये हैं सवाल इस बात का भी है की आये दिन प्रधान पति मो असलम के द्वारा अनैतिक कृत्य कमीशन खोरी घोटाले इत्यादि सामने आ रहे हैं प्रसाशन प्रधानपति पर कार्यवाही कब करेगा ! विरोध करने वालों को प्रधान पति ने दिया धमकी जिला स्तर तक देता हूँ पैसा मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे प्रधान पति के द्वारा जब लाभार्थियों से जबरन पैसे वसूले जा रहे थे तो कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और इसकी शिकायत उच्च अधिकारीयों से करने को कहा तब प्रधान पति के द्वारा यह कहा गया की तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते पुरे ज़िले में मेरी पहुँच है सबको पैसे खिलाता हूँ !