सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOi– उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मिश्रिख देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वछता भारत मिशन को लेकर कोतवाली मिश्रित में तैनात प्रभारी निरीक्षक काकी गम्भीर दिखाई दे रहे हैं जहां एक- तरफ कार्यालय की साफ सफाई करने में स्वयं लगे रहते हैं वहीं कोतवाली परिषर की साफ-सफाई को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर कोतवाली का कायाकल्प कराने में जुट गये हैं गौरतलब हो सतयुग कालीन महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि कस्बा मिश्रित में आने वाली अमांवस्या तिथि से यहां का विश्व विख्यात 84 कोषीय होली परिक्रमा मेला शुरु होने जा रहा है जिसको लेकर तहसील प्रशासन 84 कोष की परिधि में स्थित सभी पड़ाव स्थलों की साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है वहीं इस स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाते हुए कोतवाली मिश्रित में तैनात प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कोतवाली और परिषर की साफ-सफाई और कायाकल्प करने का वीणा उठाया है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर परिषर के अंदर खड़े सभी वृक्षों के आस पास चबूतरों व उनकी सजावट आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है कोतवाली आवास व परिषर के अन्दर काफी दिनों से टूटी पड़ी दीवालों आदि का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है हालांकि परिषर में खड़े बृक्षों की कुछ सूखी व अनावस्यक शाखाओं को भी उनके व्दारा छंटवाया गया और उनसे प्राप्त धनराशि को निर्माण कार्य में ही लगाया जा रहा है वही यहॉ के सामाजिक कार्यकर्ता भी कुछ पीछे नही है इस स्वच्छता मिशन में बढ़ कर भाग ले रहे है परंतु यह बात कुछ लोगों को राष नहीं आ रही है जो इस स्वच्छता मिशन तथा कराये जा रहे विकास कार्य में बाधक सिध्दि हो रहे हैं प्रभारी निरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन और बिकास कार्य को लेकर किसान मंच के प्रदेश पदाधिकारी मोहित मिश्रा एवं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रामराखन मौर्य के साथ ही यहॉ के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रभारी निरीक्षक व्दारा कराये जा रहे कार्यो की काफी सराहना की है और बढ़ चढ़ कर हर संभव सहयोग प्रदान करने का ऐलान किया है /