28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

सीतापुर”बाला जी की मूर्ति तोड़कर बेस कीमती हीरे जवाहरात  किया गायब ढोंगी महंत महिला ने  ट्रस्ट की  250 बीघा भूमि व् 40 वीघा बाग़ को  हड़पने की रची साजिश !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर /चौरासी कोसीय परिक्रमा क्षेत्र में स्थित ग्राम पक्की मड़िया मजरा बनियामाऊ परगना मछरेहटा में स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को तोड़कर पीछे दीवाल में राजा महाराजाओं द्वारा छिपाए गए करोड़ों रुपए के बेस कीमती खजाने को हड़पने के लिए पूर्व महंत को गायब कराकर उस पर महंत के रूप में काबिज हुई एक महिला के कारनामों की इलाके में जहां जोरदार चर्चाएं व्याप्त हैं वही मंदिर ट्रस्ट  की 250 बीघा भूमि के साथ ही 40 बीघे बाग को भी उसके द्वारा हड़पने की साजिश रचने की इलाके में जोरदार चर्चाएं हैं। ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में प्राचीन समय के राजा महाराजाओं ने एक राम जानकी मंदिर का निर्माण कराया था और भविष्य में मंदिर पर आने वाले किसी भी संकट को देखते हुए करोड़ों रुपए के हीरे जवाहरात आदि हनुमान जी की मूर्ति के पीछे दीवार में चुनवा दी थी ग्रामीण बताते हैं कि मंदिर की संपत्ति और भूमि के लालच में गैर प्रांत की एक महिला लगभग दो दशक पहले उक्त मंदिर पर शिष्या बनने के लिए आई और महान्त छोटे दास को अपने मोह जाल में फंसाकर कुछ समय तक तो उक्त मंदिर पर रही फिर ठाकुर जी सर्वराकार छोटे दास चेला महंत चरनदास नामक ट्रेेस्ट की उपरोक्त भूमि और संपत्ति को हड़पने की षडयंत्र में लगभग 18. 19 वर्ष पहले महंत छोटे दास को गायब करा दिया जिनका आज तक कोई अता पता नहीं चला है ग्रामीणों की मानें तो महंत के गायब होने के बाद उक्त महिला कुछ समय तक शांतिपूर्ण ढंग से रही और अब हनुमान जी की मूर्ति के पीछे छिपे खजाने का रहस्य जानकर बीते दिवस उसने मूर्ति तुड़वाकर सारा खजाना निकालकर नौ दो ग्यारह कर दिया गौरतलब है कि जिस समय मूर्ति तोड़ी जा रही थी उस समय एक जागरूक ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन में किसी तरह छिपकर और जान हथेली पर रखकर घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो किसी तरह सुराग रस्सी के चलते इस संवाददाता के पास सुरक्षित हो गया है इसी तरह ग्रामीण बताते हैं कि उक्त मंदिर से जुड़ी ट्रस्ट भूमि पर हरी-भरी 40 बीघे आम की बाग के वृक्षों को एन केन प्रकारेण कटवा कर भूमि को बेजकर यहां से चंपत होने की भूमिका रच रही है आश्रम के पैसे से ही खरीदी गई लग्जरी गाड़ी से चलने वाली महिला महंत से जानकारी लेने के लिए जब यह संवाददाता मौके पर गया तो वह जानकारी देने के बजाय प्रदेश मुख्यालय से प्रकाशित कई समाचार पत्रों के संपादकों और नामचीन पत्रकारों को अपना खास और सहयोगी बताकर संवाददाता को  अर्दब में लेने का ताना-बाना बुनने में जुट गई इतना ही नहीं गोरखपुर में स्थित गोरक्षा पीठ और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी अपने संबंधों को बता कर अपनी पहुंच की धमक दिखाने लगी मंदिर प्रांगण से संवाददाता के हटने के बाद आगे मिले ग्रामीण क्रमशा बाबा राम भोला दास चेला संतोष दास खाकी बनगढ़ दिनेश तिवारी अखिलेश विश्वकर्मा मायाराम बढ़कन्ने प्रकाश आदि ने बताया कि हम लोग मंदिर संपत्ति और भूमि को हड़पने का कुचक्र रचने वाली उक्त कथित महंत महिला  जिसने पूर्व महंत को गायब करा दिया है के विरुद्ध बीते 16 जनवरी को तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र देकर पूरे षड्यंत्र और उसकी रचयिता के विरुद्ध जांच कराकर कड़ी कार्यवाही अमल में लाए जाने की मांग की है ताकि मठ मंदिरों की भूमि सुरक्षित बनी रहे ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर प्रशासन हमारे प्रार्थना पत्र पर इस प्राचीन मंदिर की सुरक्षा के दिशा में शीघ्र कोई कदम नहीं उठाता है तो हम सब ग्रामीण उक्त मंदिर और उसकी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए कड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर हो जायेंगे अगर   जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को गंभीरता से पहल करने की आवश्यकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें