सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा। उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के नगर में स्थापित चार केंद्रों में दो केंद्रों का पता ही नहीं दो केंद्रों पर लगा है वर्षों स खालीे बैनर नही है कोई ट्रेनर
मिश्रित हर हुनर मंद को काम एवं बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार परक बनाने हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कौशल विकास मिशन कार्यक्रम यहॉ पर पूरी तरह से खाने कमाने का जरिया बनकर रह गया है इस धार्मिक नगर मिश्रित क्षेत्र के बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने हेतु यहॉ पर चार केंद्र खोले गए थे इन केंद्र संचालकों द्वारा क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों के रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व आफलाइन के माध्यम से कराए गए थे परन्तु दो केन्द्रों का पता ही नही है वही दो केन्द्रों पर वर्षों से सिर्फ बैनर ही लगे गुए है कोई ट्रेनर मौजूद नही है / गौरतलब हो कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 14 से 35 वर्ष तक के युवक युवतियों को रोजगार परक बनाने के उद्देश्य से निशुल्क पंजीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण देने का निर्देश जारी किया था और इस प्रशिक्षण में अभ्यार्थियों को अपनी इच्छानुसार पाठ्यक्रम चयन करने का मौका भी दिया गया था वहीं यह कार्यक्रम सरकार द्वारा बित्त पोषित होने के कारण क्षेत्र के बेरोजगारों में रोजगार की आस जागी थी क्योकि प्रशिक्षितों को रोजगार से जोड़ने हेतु सरकार ने सहायता धनराशि प्रदान किए जाने का भी प्रावधान दिया है इसी के क्रम में नगर मिश्रित में चार कौशल विकास मिशन केंद्रों की स्थापना की गई थी जिसमें महर्षि दधीचि इण्टर कॉलेज ,तहसील चौराहा के पश्चिम डाक बंगल के पीछेे सिद्धार्थ विद्यालय, में प्रशिक्षण केंद्र के बैनर तो लगे हुए हैं परन्तु दोनों केंद्रों पर वर्षों से कोई ट्रेनर नही हैं वहीं नगर के अन्य दो केंद्रों का आज तक किसी को पता ही नहीं है जबकि इन केंद्र संचालकों ने क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवक युवतियों से फोटो, आधार कार्ड आदि कागजात कई बार जमा करा चुके हैं वही इन बेरोजगारों ने ऑनलाइन भी अपना कई बार रजिस्टेशन करवाया है जिससे केंद्र संचालको व्दारा क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों के नाम पर शासन से प्राप्त अनुदान तो वर्षों से डकारा जा रहा है लेकिन किसी को प्रशिक्षण नही दिया जा रहा है क्षेत्र के सभी बेरोजगार केन्द्र खुलने की बाट ही जोह रहे है वहीं क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार की जमकर किरकिरी भी हो रही है इस लिए जिला प्रशासन व प्रदेश शासन को यहां संचालित कौशल विकास मिशन केंद्रों की गंभीरता से जांच कराकर केंद्र संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है /