28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

सीतापुर”मानपुर हनुमान प्रसाद बने सहकारी समिति के सभापति

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOi-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बन्नी खरैला मानपुर थाना क्षेत्र साधन सहकारी समिति के सभापति का चुनाव दो पक्षो में हुआ जिसमे जिसमें नौ सदस्यो को वोट देना था जिसमें हनुमान प्रसाद और बिजेन्द्र वर्मा आमने-सामने प्रत्याशी रहे जिसमे हनुमान प्रसाद को पाँच वोट प्राप्त हुये और बिजेन्द्र वर्मा को चार वोट मिले एक वोट से हनुमान प्रसाद ने बिजेन्द्र वर्मा को परास्त किया जिसमे हनुमान प्रसाद को साधन सहकारी समिति का नया सभापति चुना गया और दिग्विजय सिंह उप सभापति निर्विरोध चुने गया जिसमे सभापति हनुमान प्रसाद ने कहा कि आने वाली आगे की फसल न्याय पंचायत बन्नी खरैला के सभी किसानो को प्राइवेट दुकानो से खाद्य नही लेनी पडेगी सभी किसानो को उचित मूल्य पर सरकारी स्टोर से खाद्य मिलेगी जिससे प्राइवेट दुकान वालो को व्यर्थ पैसा नही देना होगा और सभी किसानो को सरकारी स्टोर से सरकारी मूल्य पर ही खाद्य दिलवाने का वादा किया जिसमें शिवकुमार वर्मा अन्जनी सिंह उत्तम वर्मा सन्तोष वर्मा केश मोहम्मद आशुतोष अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें