सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मिश्रिख विश्व विख्यात 84 कोसी होली परिक्रमा मेले का शुभारंभ नैमिष अमावस्या के उपरांत कल सुबह 4:00 बजे पहला आश्रम के महंत भरत दास के द्वारा घंटा बजने के बाद शुरू हो जाएगी । नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के परिक्रमा मार्ग पर जगह जगह लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा है । जिसको लेकर आज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रुद्र प्रताप सिंह वह तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व नगरपालिका कर्मचारियों को लेकर आज पूरे नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया नगर पालिका कार्यालय से लेकर विकास खंड कार्यालय होते हुए नहर चौराहा से सिधौली मार्ग तक सड़क के किनारे कब्जा करने वाले सभी दुकानदारों की दुकानें हटवा दी गई जिससे देश विदेश से आए परिक्रमार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि तमाम लोगों ने परिक्रमा मार्ग पर दुकानें लगाकर अपना कब्जा कर रखा था आज जे सी बी से हटवा दिया गया है ।जो दुकानदार उपस्थित नहीं थे उनको दो दिन का समय दिया गया है।