सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर -: बिसवाॅ कोतवाली शहरी सराय के पास हुआ बड़ा हादसा जिसमें बिसवाॅ नई बस्ती जुलाही टोला के दो युवकों की मौत हुई जो दोनों भाई शंकरपुर त्यौला अपनी बहन के यहां गए थे वहीं से लौटने के वक्त बिसवाॅ से आ रहा मौरंग लदा ट्रक जिसकी तेज टक्कर से दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई चालक ट्रक को छोड़कर वहा से फरार हो गया ट्रक को विश्वा कोतवाली की पुलिस अपने कब्जे में कर लिया है जिसमे मृतक अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल सत्तार जिनकी उम्र(26)वर्ष एजाज पुत्र छोटन्ने उम्र(20)वर्ष है इसकी लोगों की द्वारा सूचना कोतवाली बिसवाॅ को दी गई जहां पर बिसवाॅ कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।