सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रजनीश मिश्रा/NOI पुलिस के आला अधिकारी से लेकर सिपाही तक की जी हुजूरी करने वाले होमगार्ड के जवान को नौकरी पीरियड मे कितना मान सम्मान मिलता है यह किसी से छिपा नही है अफसरो के घर से कार्यालय तक उनकी सेवा करना हमराही बनकर पुलिस की मदद करना और रात-दिन चौकीदारी करना -ही एक होमगार्ड की जिन्दगी का हिस्सा है बदले मे सेवानिवृत्त होने पर उसे विभाग या सरकार के द्वारा कोई भी आर्थिक सहायता नही मिलती मछरेहटा थाने मे तैनात होमगार्ड लालता प्रसाद जब रिटायर हुए तो कुछ अलग ही नजारा था कम्पनी कमांडर ने बताया कि सभी होमगार्ड ने अपने वेतन से कुछ रुपए जमा करके एक निधि बनाई है उसी निधि से लालता प्रसाद को 33हजार रुपए की राशि सम्मान स्वरूप दी गई है और यह राशि देने की पहल करने वाले मछरेहटा के होमगार्ड प्रदेश मे पहले ऐसे लोग है अभी तक विभाग और सरकार की ओर से होमगार्ड के रिटायर होने पर कोई राशि नही दी जाती है. मछरेहटा के होमगार्डो की यह पहल सराहनीय है । और विभाग तथा सरकार के मुह पर एक तमाचा भी जो सबको सम्मान देने की बात करती है और अपने ही कर्मचारियो की दशा सुधार नही पाती होमगार्ड लालता प्रसाद के सम्मान समारोह मे कंपनी कमांडर अनुज त्रिवेदी स0कं0क0 श्रीकृष्ण मौर्य प्लाटून कमांडर रामकिशोर पाण्डेय रवि शुक्ल प्रभारी थानाध्यक्ष कैलाश यादव हेडमुन्शी अवधेश मिश्र सहित सभी होमगार्ड मौजूद रहे,,,,,