
सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अतुल शुक्ला/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के परसेंडी ब्लाक परसेंडी के ग्राम अंगरासी मे रहस्मयी बुखार का आतंक जोरो पर चल रहा है।अब तक इस बुखार से 14 लोगो की मौते हो चुकी हैं।ग्रामीणों ने जिम्मेदार लोगों को अवगत करवाया।स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा जांच की गई लेकिन इसका पता नहीं लगाया जा सका है।इस रहस्यमयी बुखार के आतंक से ग्रामीण लोग डरे व सहमे हुए है।लोग गाँवो से पलायन करने को मजबूर है।जिम्मेदार लोगों को बृहद स्तर पर इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए अपने सरकारी संसाधनों के साथ व्यापक स्तर पर रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है स्वास्थ्य विभाग द्वारा आई टीम ने आरटी पीसीआर मलेरिया एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें लोगों ने अपनी जांच करवाई इसके साथ ग्राम सभा बुखार का मेन कारण गांव में व्याप्त गंदगी है अभी तक कोई सफाई कर्मी सफाई करने के लिए नहीं आया है ना तो गांव में दवाई छिड़का हुआ है ना तो सैनिटाइजिंग हुई है ग्राम प्रधान पूरी तरह से लापरवाह है जिसके कारण गांव में चल रहे बुखार से लगभग 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अनवारूल हक डॉ आनंद फार्मासिस्ट सुनील शुक्ला वार्ड बॉय अमित बाजपेई आज पूरी टीम मौजूद रहे।