सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOi-यूपी के जनपद सीतापुर में चोरो के हौसले बुलन्द चोरो ने प्राथमिक विद्यालय को भी नही बक्सा रामपुमथुरा सीतापुर 8 फरवरी रामपुर मथुराप्राथमिक विद्यालय द्वितीय मे बेख़ौफ़ चोरो ने बिद्यालय के कार्यालय में बच्चों के लिये बनने वाले भोजन के दो बड़े भगोना ,चालीस गिलास ,पचहत्तर थाली ,पचास किलो चावल ,तीस किलो गेहूं, व सरकारी अभिलेख कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी कर ले गये।सुबह विद्यालय खोलने पहुँची इंचार्ज प्राधानाध्यपक रेखा मिश्रा को चोरी की घटना की जानकारी होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ थानाध्यक्ष अमित प्रताप को लिखित तहरीर दी हैं।पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है।