सीतापुर-अनूप पाण्डेय.अमरेंद्र पाण्डेय
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की पौ बारह हो रही है ,क्योंकि थाना क्षेत्र में इन दिनों लगभग चोरियों की बाढ़ सी आ गई है तथा पुलिस उन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है जनपद के पुलिस मुखिया भले ही अपने महकमे को चोरियों पर अंकुश लगाने की बात करते हो परंतु पुलिसिया कार्यशैली से जनता में चोरों के लिए भय व्याप्त है।
पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाकर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के द्वारा लगातार ताबड़तोड़ चोरियां की जा रही है और पुलिस मूकदर्शक की भांति बनी हुई तमाशा देख रही है इसी क्रम में थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम सभा कोंडवा धमधमपुर में मस्तराम पुत्र गंगाधर के घर में चोरों ने घर की पीछे की टटिया काटकर घर में घुसकर करीब नगद रुपयों समेत 1 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया।
गृहस्वामी के मुताबिक चोरों ने बीती रात्रि में लगभग 2:00 बजे के आसपास घर में घुस गए घर के लोग सोए हुए थे इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर 2 बक्से तीन नाक के सोने के फूल,एक जोड़ी चांदी की पायल,तीन जोड़ी बिछिया, एक सोलर पैनल 100 वाट का ,एक बैटरा, एक स्मार्टफोन मोबाइल सहित 3 जोड़ी पैंट शर्ट तथा 30 साड़ियां उठा ले गए ग्रह स्वामी ने बताया कि बक्से में ₹72000 भी रखे हुए थे वह भी चोरी हो गए इस प्रकार लगभग चोरों ने एक लाख के माल की चोरी कर ली है ।