28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

सीतापुर”रेउसा/थानगांव में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसा 3 घायल एक हालत गम्भीर …..

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा इलाके में सड़क हादसे में बाइक सवार दम्पति गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।दोनो जख्मियों को108एम्बुलेंस के ई एमटी अवनीश सिंह व चालक जमील के द्वारा रेउसा सीएच सी केंद्र में भर्ती कराया गया।ज्ञात हो कि थाना थानगांव के ग्राम रामीपुर गोड़वा निवासी राधेश्याम अपनी पत्नी श्यामकली सहित बाइक से किसी काम से रेउसा आये थे।काम निपटाने के बाद वापस घर जा रहे थे।शाम करीब6बजे बहराइच रोड़ पर शेखन पुरवा के निकट किसी अज्ञात वाहन से बाइक टकरा गई।जिससे राधेश्याम50पुत्र मुल्लू,श्यामकली45पत्नी राधेश्याम दोनो गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।समाचार होने तक रेफर नही किया गया था।इलाज जारी था।उधर थाना थानगांव के मंगल पुरवा मजरा राजपुरकियोटाना निवासी विक्रम व चंद्रकुमार एक ही बाइक से विना हेलमेट के थाना गांव कही जा रहे थे।अचानक गांव के बाहर आर सी सी रोड़ किनारे लगे बोर्ड से बाइक टकरा गई।जिससे विक्रम16व चंद्रकुमार 17गम्भीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलों को रेउसा सी एच् सी में भर्ती कराया गया।जंहा से विक्रम को नाजुक हालत में रेफर कर दिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें