सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रेउसा के अंतर्गत रविवार को रेउसा पुलिस ने बड़ी सफलता हांसिल करते हुऐ अबैध बालू लदा ट्रक सहित करीब8ट्राली बालू की पकड़ी।विदित हो।कि रविवार को करीब12बजे मुखविर की सूचना पर रेउसा एसओ ने अपने दलबल के साथ छापे मारी कर अबैध खनन कर ले जारी बालू की लोड8ट्राली,एक ट्रक पकड़कर थाने लाया गया।सूत्रों के अनुसार ये ट्रक, ट्रालियां धनावा के निकट बंगरहा पुल के करीब से अबैध खनन करते पकड़ी गई।सभी गाड़ियों को चालक सहित थाने में बैठा रखा गया।थाने में मौजूद गाड़ी चालको से बालू लोड गाड़ियों के बारे में जानकारी ली गई तो नाम न छापने की शर्त पर बताया।रॉयल्टी कागजात सब कुछ है।पतन्तु मामला कुछ लेंन देन का चल रहा है।इसी कारण हमलोगों को लाया गया।सूत्रों के अनुसार मामला मोटी रकम की सांठगांठ का चल रहा है।वही जब एसओ राजकुमार सरोज से फोन पर जानकारी ली गई।तो बताया।गाड़िया पकड़ी गई है।पर जांच की जारही।जांच में अगर कही से कुछ गड़बड़ पाया जाएगा तो
विधिक कार्यवाही की जाएगी।अन्यथा जांच के बाद छोड़ दिया जाएगा।सटीक जानकारी देने से कतराते रहे साहब।समाचार लिखे जाने तक रेउसा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई थी।