28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

सीतापुर”रेउसा स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी लगा रहे पलीता !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा की ग्राम सभा भिठना फर्र में स्वच्छ भारत मिशन दिखी हवा हवाई प्रधान व सेक्रेटरी मिल कर सूबे के मुखिया के आदेशों की खुले आम उड़ा रहे है धज्जियां ग्राम सभा के ग्रामीणों में शौचालय के निर्माण में बड़ी अनियमितताएं बरती जा रही है जो कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री के सपनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जब न्यूज़ वन इंडिया टीम ने पड़ताल की तो हकीकत सामने आई तथा लाभार्थियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की शौचालय निर्माण के मटेरियल खुद प्रधान डलवा रहे हैं और मटेरियल के मसाले में मौरंग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है उसमें सिर्फ सीमेंट और बालू का इस्तेमाल हो रहा है तथा सीमेंट दिखाने हेतु डाली जा रही है तथा ईटा लाल पेटी की जगह पीले ईटो का इस्तेमाल भी हो रहा है जब इस प्रकार से शौचालय निर्माण कर अपनी- अपनी जेब भरने में लगे है खुलेआम स्वच्छ भारत मिशन का मजाक बनाया जा रहा है . इस विषय में प्रधान से जानकारी चाही तो वह अपना आपा खोते हुए बिगड़ने लगा और वह मिडिया टीम को हड़काने की कोसिस करने लगा । पूरी घटना क्रम की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी को दी गई मगर खण्ड विकास अधिकारी ने भी कोई कार्यवाही नही की । सीतापुर ये कोई नई बात नही आये दिन ऐसे घोटाले सामने आते रहते है मगर सरकारी अधिकारियों की मिलीजुली सादगांठ के कारण इन प्रधानो पे कोई कार्यवाही नही करना चाहता है ? खण्ड विकास अधिकारी मनीष कुमार से शौचालयो मे इस्तेमाल हो रहे पीले ईटे के बारे मे अवगत कराया तो उन्होने भी कोई कार्यवाही करना जरूरी नही समझा क्या इस प्रकार से स्वच्छ भारत मिशन पूर्ण होगा ?

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें