28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

सीतापुर”रेउसा 3 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर,/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के स्थानीय थाना रेउसा के अंतर्गत शानिवार की दोपहर में खाली खेत की सफाई करते वक्त पास में लगे3बीघा गन्ने की फसल जलकर राख होने का मामला संज्ञान में आया है।जानकारी के अनुसार रेउसा के ग्राम मरखा पुर निवासी मोलहे पुत्र पलटू शानिवार को खाली पड़े खेत की आग से सफाई कर रहा था।सफ़ाई कर रहे खेत की चिंगारी तेज हवा में भड़की और पड़ोस में लगे लगभग3बीघे गन्ने को पकड़ लिया।जब तक पास पड़ोस के लोग दौड़कर बुझाने का प्रयास करते।तबतक चारो बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया।भू मालिक के अनुसार करीब लाखों का नुकसान होने की बात बताई जारही।खेत मालिक द्वारा स्थानीय लेखपाल को सूचना देदी गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें