सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-रामपुमथुरा 9फरवरी रामपुमथुरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायतसुकुलपुरवा में प्राथमिक बिद्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रधानमंत्री आवास ,खाद्य एवं रसद विभाग ,पेन्सन तथा राजस्व सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण श्रम उपायुक्त सीतापुर शुशील कुमार सिंह व खण्ड बिकास अधिकारी संजय सिंह द्वारा किया गया ।प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को जानकारी देते हुए श्रम उपायुक्त ने बताया कि शासन द्वारा आवास के लिए मिलने वाली धन राशि का प्रयोग अपने अपने आवास में ही करें।अन्यत्र खर्च में न लगाएं।ग्राम प्रधान भृगुनाथ व ग्राम पंचायत अधिकारी सूरज सिंह से पात्र ब्यक्तियों की सूची तैयार कर सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलवाने जाने की बात कही।इस अवसर पर रामरूप यादव ,बेनी राम ,केसव राम ,सियाराम ,पैकर्म ,रामतेज ,धर्मेंद ,ज्ञान चन्द सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।