28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

सीतापुर”श्रद्धा व उल्लास के साथ मनायी गयी संत रविदास जयन्ती !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOi-

उत्तरप्रदेशजनपद सीतापुर “संत शिरोमणि रविदास सच्चे कर्मयोगी ” अर्चना।31 जनवरी।स्थानीय उजागर लाल इण्टरकालेज मे संत रविदास जयन्ती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनायी गयी।कार्यक्रम की शुरूवात करते हुए प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय ने सर्वप्रथम संत रविदास के चित्र पर शिक्षको के साथ माल्यार्पण किया।इस अवसर पर शिक्षको की उपस्थिति मे जवाहर हाल मे एक गोष्ठी आयोजित कर संत रविदास के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।प्रधानाचार्या ने कहा कि संत रविदास का जीवन उनके सच्चे कर्मयोग की गाथा है।वह सच्चे कर्मयोगी संत थे।इसी कारण उन्हे संत शिरोमणि की संज्ञा दी गयी।हमे ऐसे संत के जीवन से प्रेरणा लेकर कर्मयोग के मार्ग पर चलना चाहिए।इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अजय अग्रवाल करूणेश चन्द्र शुक्ल रामहेत वर्मा अरूण मिश्र श्यामलाल गौतम अमित शुक्ला चीफ प्राक्टर गया प्रसाद मिश्र अल्का तिवारी संदीप शुक्ला सुशील कुमार अंजू गुप्ता अशोक कुमार मिश्र पंकज पवन राजकुमार आदि उपस्थित थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें