सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में घूरे से निकली चिंगारी ने सगे भाई अयोध्या व रामखेलावन पुत्र नोखे के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में दोनों घरों में रखी करीब 60 हजार रुपये की संपत्ति जल गई। वहीं आग बुझाने के प्रयास में जगमोहन, रजनेश व रजनीश झुलस भी गए, जिन्हें इलाज के लिए हरदाेई के अस्पताल ले जाया गया है।