28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

सीतापुर”सदरपुर थाना क्षेत्र में आग लगजाने से घर जल कर राख !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अशोक कुमार

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर देवरिया पोस्ट पोखराकलां निवासी देशराज पुत्र मुलाई के घर शनिवार शाम को आग लग गई जिसमें उसके घर रखा आनाज दो कुंतल गेहू, डेढ़ कुंतल सरसो व घर के अन्य वस्तुओं के साथ कपड़े भी जल कर राख हो गए।जानकारी के अनुसार देशराज व अन्य घर के सदस्य लोग गांव के बाहर सरसों की फसल की मड़ाई कर रहे थे, घर पर केवल छोटे बच्चों के अतिरिक्त अन्य कोई नही था, तभी शाम को 5 बजे अचानक घर में आग लग गयी।ग्रामीणों ने उठती लपटों को देखकर तुरन्त आग बुझाने में लग गए। देशराज ने गांव में शोर व धुंआ देखकर तुरन्त गांव आया जहां पर उसी का घर जल रहा था।ग्रामीणों की मदद से तुरन्त आग पर काबू पा लिया गया किन्तु देशराज के घर में रखा सामान व आनाज तथा कपड़े जल कर राख हो गए थे।आग लगने का कारण अभी तक सज्ञान में नही आया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें