सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
*उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में सारे विद्यालय व् तहसील बन्द है मगर सदरपुर में खुले आम छुट्टी के दिन विद्यालय हो रहे है संचालित सदरपुर क्षेत्र के ही विद्यालय पण्डित जवाहर लाल नेहरू इण्टर कॉलेज हेलेपारा सीतापुर में डी एम के आदेश की खुलेआम अवहेलना कर रहे है। डी एम ने चेहलुम के उपलक्ष्य में10/11/2017को अवकाश की घोषणा की थी।जिसके बावजूद नर्सरी से इण्टर तक कि कक्षाएं संचालित की गई। प्रधानाचार्य से जानकारी लेने पर बताया कि कल छुट्टी पर थे और विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी नही थी।*