सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
कोतवाली मिश्रित के चौकक कल्ली चौकी क्षेत्र में ग्राम छावन मे बीती रात मंजू आयु 35 वर्ष पत्नी अनीत कुमार राजवंशी अपने घर मे सो रही थी रात लगभग 2:30 बजे सर्प ने काट लिया जिससे महिला की मौत हो गयी ।
महिला के पती अनीत कुमार ने अपने परिवारी जनो के साथ मंजू को झाड़फूक कराने के लिए दूसरे गांव ले गए थे लेकिन काफी देर तक फाड़फूक कराने के बाद भी कुछ फायदा नहीं हुआ फिर परिवारी जनो ने मंजू को सी एच सी मिश्रित इलाज के लिए ले गये जहाँ पर डॉक्टरों ने देर से पहुचने का हवाला देते हुए मंजू को मृत घोसित कर दिया