सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-
मिश्रित सीतापुर / निर्वाचन अधिकारी रमाकांत की देखरेख में आज सुबह नियत समय पर साधन सहकारी समिति में संचालक पद का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें 9 प्रत्यासियो ने अपना नामांक प्रस्तुत किया था 8 प्रत्यासी निर्बिरोध घोषित हुये थे परसौली क्षेत्र की एक सीट पर चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अमित कुमार पाण्डेय पुत्र गोकरन नाथ पाण्डेय निवासी मो .रन्नूपुर कस्बा मिश्रित ने अपनी प्रतिव्दन्दी महिला संध्या मिश्रा को १२ मतों से पराजित कर चुनाव जीत लिया है मतदान केंद्र पर कुल ६३ मत पड़े हैं जिसमें अमित कुमार पाण्डेय को ३७ व संध्या मिश्रा को २५ मत प्राप्त हुए हैं एक मत निरस्त हो गया है / मतदान अधिकारी ने बताया है जीते हुये प्रत्याशी को सार्टीफिकेट उपलब्ध करा दिया गया है /