सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOi
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव विकास खण्ड हरगांव के अन्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय भटपुरवा की प्रधानाध्यापिका आरती यादव कभी भी अपने नियत समय पर विद्यालय नहीं पहुंचती । इनकी लेट लतीफी की सूचना इनके आला अधिकारियों को भी है। लेकिन ऊंची पहुंच के चलते हर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने कन्नी काट रहा है ।
प्रधानाध्यापिका आरती यादव दिनांक 2 फरवरी 2018 को समय 11-15 बजे विद्यालय पहुंचती हैं जब इनसे विद्यालय विलम्ब से आने के बाबत पूंछा गया तो यह झुंझला पडी ।
सोचनीय है जब मुखिया ही विलम्ब से आयेगा तो वह अन्य पर नकेल कैसे कस पायेगा ।
प्रधानाध्यापिका के विलम्ब से विद्यालय पधारने के कारण बच्चों की पढाई पर असर पड रहा है प्रशासन मौन है। बच्चों की बेहतर पढाई को दृष्टिगत रखते हुये जिम्मेदार लोगों ने विद्यालय में अध्यापकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की है ।