सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव—अपनी पुत्री को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने पैदल ही जा रही शिव नगर निवासी उम्र लगभग 45वर्षीय महिला शशि पाण्डेय पत्नी गार्गी प्रसाद पाण्डेय,को मुख्य चौराहे पर एक ट्रक नम्बर U.P. 27 T 0684 ने ठोकर मार दी, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयीं , चिकित्सकों द्वारा रिफर करने के बाद घायलावस्था में उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका शशि पाण्डेय अपनी पुत्री विभा पाण्डेय को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने बिडला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज हरगांव को प्रातः सात बजे जा रही थी । तभी तेज रफ्तार से सीतापुर से लखीमपुर जा रहे उक्त ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे उन्हे घायलावस्था मे सीएचसी ले जाया गया फिर जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लगनऊ अग्रसारित कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।दुर्घटना के पश्चात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है।