सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय /NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव- स्थानीय थाना अन्तर्गत हरगाँव लहरपुर मार्ग पर आज दोपहर एक मोटर साइकिल व ट्रक में हुई आमने सामने की टक्कर में चार युवक घायल हो गए जिन्हें सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव में भर्ती कराया जहाँ पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी व एक युवक को अति गम्भीर मरणासन्न स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल सीतापुर रिफर कर दिया तथा दो युवकों का इलाज सीएचसी हरगाँव में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत लहरपुर हरगाँव मार्ग पर स्थित ग्राम मुद्रासन चौराहे के पास गन्ना लादकर सेन्टर से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 34सी 8036 ने मोटरसाइकिल नंबर यूपी 31एजे 5944 में पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे चार युवक क्रमशः उम्र लगभग 17 वर्षीय सुरन्दे पुत्र महेश प्रसाद निवासी गनेश पुर थाना फरधान , संदीप पुत्र रामनरेश उम्र 22 निवासी गनेशपुर थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी तथा हंसराज पुत्र जगतू उम्र 40 व मिथिलेश पुत्र सुन्दर लाल उम्र 18 निवासी मुद्रासन घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया जहाँ पर इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गयी तथा अति गंभीर रूप से घायल मरणासन्न सुरन्दे को जिलाअस्पताल रिफर कर दिया शेष दो लोगों का इलाज सामुदा यिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा था , परन्तु घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुये हंसराज पुत्र जगतू व मिथलेश पुत्र सुन्दर लाल को भी जिला चिकित्सालय सीतापुर हेतु रिफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मृतक हुये सन्दीप पुत्र राम नरेश व अति गम्भीर रुप से घायल मरणासन्न सुरन्दे पुत्र महेश प्रसाद अपने ग्राम गनेशपुर थाना फरधान जिला लखीमपुर से ग्राम मुद्रासन में भिखारी लाल के लडके के तिलक समारोह में सम्मिलित होने के लिये आये हुए थे।
उधर पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए मृतक सन्दीप पुत्र राम नरेश के शव को शव विच्छेदन गृह में भेजने की तैयारी समाचार लिखे जाने तक कर रही थी ।