28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

सीतापुर,हरगांव पत्रकारों पे अत्त्याचार प्रदेश में निर्दोष पत्रकारों की लगातार मौत पर संघ की बैठक हुई संपन्न !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव पूर्व सूचना अनुसार हरगांव पत्रकार संघ की बैठक संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता के आवास बैद्य कालोनी रेलवे स्टेशन के सामने हरगांव में वरिष्ठ पत्रकार /पदेन सदस्य श्री प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुईं।
प्रदेश में निर्दोष पत्रकारों की लगातार हो रही हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुये संगठन के सदस्यों ने इसेसरकार की अक्षमता मानकर सरकार से पत्रकारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता सुनील त्रिपाठी बल्लू अनूप रस्तोगी सुमित शुक्ल ने अपने-अपने विचार रखे तथा संगठन को अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से क्रमशः वीरेन्द्र सिंह सेंगर व रविप्रकाश मिश्र को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गयी ।अनूप रस्तोगी ने छोटी से छोटी अपराधिक घटना को भी गम्भीरता से लेने की बात कही।
संगठन की बैठक से लगातार अनुपस्थित चल रहे संगठन के सदस्य राजेन्द्र शुक्ल के लगातार बैठक से अनुपस्थित रहने के सन्दर्भ में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के विगत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में संगठन के महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वह शुक्ल जी को स्पष्टीकरण प्राप्त कराने के लिये उनके आवास पर गये, तो शुक्ल ने किसी प्रकार का स्पष्टीकरण प्राप्त करने से इंकार करते हुये संगठन में रहने के प्रति अनिक्षा व्यक्त की और कहा कि हमारे पास समयाभाव है हम संगठन में नहीं रहना चाहते हैं । शुक्ल की भावनाओं उनकी इच्छा का सम्मान करते हुये संगठन से श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ल का त्याग पत्र/ इस्तीफा सर्व सम्मति से स्वीकार कर लिया गया ।
बैठक में सतीश आर्या सदस्य का प्रार्थना पत्र जो भृष्ट ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक गोस्वामी के उजागर किये गये काले कारनामों से त्रस्त होकर गोस्वामी द्वारा दी गयी धमकी से सम्बन्धित है । प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेकर संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता व उपस्थित सदस्यों ने अधिकारियों को आगाह किया कि भृष्टाचारी गोस्वामी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करें कार्यवाही शीध्र नहीं करने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाने हेतु अधिकारियों को सचेत किया गया । साथ ही आगामी बैठक श्री सुधांशु पाण्डेय**गोलू** की ओर से प्रभात महेश्वरी की कैण्टीन पर दिनांक 25-02-2018 को समय 11-00 बजे दिन में होना तय किया गया ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के पदेन सदस्य प्रताप तिवारी कौशल किशोर मिश्र, कोषाध्यक्ष जहीरूद्दीन , महामंत्री राकेश पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह सेंगर अनूप रस्तोगी , सुनील त्रिपाठी **बल्लू** इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव समित शुक्ल , रवि प्रकाश मिश्र, अभिषेक मिश्र सतीश आर्या धर्मेन्र्द राना मुकेश वर्मा प्रभात महेश्वरी प्रतीक अवस्थी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें