अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के रामकोट थानांतर्गत मधवापुर के सराब विक्रेता आसूं पुत्र डॉक्टर के यहां 1200 पेटी 50 लाख अनुमानित लागत्त की हरियाणा से निर्मित सराब बरामद कर बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
जानकारी के मुताबिक आसूं पुत्र डॉक्टर जो मधवापुर थाना रामकोट का सराब बेचने का ठेका है उनके सराब बेचने के दुकान के गोदाम में लगभग 1200 पेटी सराब बरामद कर रामकोट थानाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की है यहां हरियाडा की बनी सराब की अनुमानित कीमत 50 लाख लगायीं जा रही है सराब महेन्द्रा डीसीएम HR 67 B 5728 से बरामद हुई माना जा रहा है जिसमे सराब विक्रेता आसूं जो मधवापुर बाजार के पास दुकान से सराब बेचने का ठेका ले रखा है सराब बरामद होने की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी मधवापुर पहुचे एसपी ने बताया की तीन लोगो को हिराशत में लिया गया बाक़ी पूरा नेटवर्क जानने में पुलिस जुटी है।
बाइट-एसपी आनन्द कुलकर्णी