रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
अंतर राषटीय एटीएम चोरी करने वाले शातिर गैग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
सीतापुर पुलिस ने एटीएम काटने वाले गिरोह को दबोचा
एक महीने पूर्व में थाना मछरेहटा क्षेत्र के बीहट वीरमपुर में एटीएम काट कर उड़ाये थे 15 लाख रुपये।
दूसरी घटना थाना लहरपुर में एटीएम काटा था मगर रूपये ले जाने के पहले पुलिस मौके पर पहुच गई थी चोर वहा से भाग निकले थे फोरविलर गाड़ी के निसान देही पर पुलिस ने जाच पड़ताल की थी सुरु
जिसके बाद सीतापुर पुलिस ने एडीएम काटने वाले गैग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
जिनके पास 9लाख 20हजार मैं पेंचकस स्प्रे पेंट फर्जी आधार कार्ड 2 टिकट 315 बोर तमंचा 2 अदद कारतूस बरामद किया ।
तीनो अभियुक्तों को जेल भेजा
बाइट-पुलिस अधीक्षक सीतापुर एल आर कुमार