सीतापुर अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग 2 घर जल कर हुऐ खाक ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आसुतोष
एंकर
यूपी के सीतापुर थाना क्षेत्र
मानपुर के ग्राम सकरापुर में विश्राम पुत्र बुधई व नरेन्द्र भार्गव पुत्र बिरजू के घर में अचानक आग लग गई जो कि विश्राम उसी में दोपहर के समय में सो गया था अज्ञात कारण से आग लग गई आग ने भीषण रूप लेते हुए फैल गई 2 घरों को चपेट में लेलिया ग्रामीणों ने देखा तो सोर मचाया तब उसकी आंख खुली तो आनन-फानन में किसी तरह आग बुझाने का प्रबंध किया लेकिन पानी ना मिलने के कारण आग नहीं काबू हो सकी ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया फायर ब्रिगेड आकर के आग को काबू में किया जिसमें उसका भूसा रखा हुआ था और कंडे उपले लकड़ी रखी हुई थी एवं सारा सामान जलकर राख हो गया खाने पिने की सारी सामग्री जल कर खाक हो गई सीतापुर जनपद के थाना मानपुर क्षेत्र की घटना ।