सीतापुर -अनूप पाण्डेय
एंकर – गांव में नहीं है कोई बाहर जाने का रास्ता एक रास्ता था जिसे दबंगों ने किया बंद गांव वाले अपने ही गांव में कैद रहने को मजबूर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने के बाद भी नहीं मिला गांव वालों को न्याय बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप प्रशासन मौन
आपको बताते चले ताजा मामला यूपी के सीतापुर ब्लाक गोंदलामऊ के करसेंडा गांव का है जहां पर करीब सौ लोगों के परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने बच्चों का पेट पालते है वहीं अगर देखा जाए तो यह गांव वाले अपने ही गांव में कैद होकर रह गए हैं एक रास्ता था जिस पर दबंगों ने अपना कब्जा जमा लिया है जिससे गांव वालों को गांव से बाहर आना जाना हुआ बंद रास्ता ना होने के चलते अचानक गांव में आग लग जाय तो नहीं पहुंच पाएगा फायर ब्रिगेड मरीज गांव में ही तोड़ रहे दम नहीं पहुंच रहा गांव तक एंबुलेंस वही प्रशासनिक अधिकारी जानते हुए भी बन रहे अनजान क्योंकि गांव के मेन रास्ते पर दबंगों का है कब्जा उन्होंने जोत कर बना लिया खेत अब देखना यह है योगी सरकार में क्या गरीब पीड़ित गांव वाले अपने ही गांव में रहेंगे कैद या फिर उन्हें मिलेगा न्याय
बाईट – अजय मौर्या ग्रामीण
बाईट – पीड़ित महिला ग्रामीण
बाईट – बीजेपी विधायक रामकृष्ण भार्गव