28 C
Lucknow
Friday, November 8, 2024

सीतापुर आँगनबाड़ी कार्य कर्तियो ने जम कर काटा हंगामा नेशनल हाइवे किया जाम

रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय

एंकर
यूपी के सीतापुर में कई महीनो से धरने पे बैठी आँगनबाड़ी कार्यकृतिया  , जम कर काटा हंगामा आपनी तेरह सूत्री मागो को लेकर विकाश भवन से वैदेही बाटिका तक थाली बजाते नारे लगाते  हुए  आगनबाड़ी कार्यकृतियों ने नेशनल N H 24 रोड को किया जाम 4 किलो मीटर तक लगी जाम. सीतापुर पुलिस दल बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल  आपहुचे   आँगनबाड़ी कार्यकर्तियो ने रोड को  जाम से मुक्त किया सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की आप लोगो की इस तरह मांगे क्या पूरी हो सकती है  आँगन बाड़ी
 कार्यकृतियो की अध्यक्ष नीतू सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट
 को लिखित मांगों  का ज्ञापन दिया और ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा की मेरी मांगे नही पूरी होगी तो 5 तारीख को विकाश भवन से लालबाग तक मिसाल जुलूस होगा  6 दिनांक को अपने मद प्राप्त करने के लिए जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगी

बाइट-सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें