28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

सीतापुर” आवारा मवेसी खुले आम किसानो की फसल को किया बर्बाद।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड पिसावा के अन्तर्गत ग्राम नेरी ग्रामीण इलाको मे आवारा मवेसी खुले आम किसानो की फसल चौपट कर रहे है जिसकी वजह से किसानो की गेंहू व सरसो की फसल नष्ट हो रही है जिसकी वजह से क्षेत्र के किसान बहुत परेशान है इन आवारा मवेशियों की वजह से उनकी खून पसीने की मेहनत से तैयार हो रही फसल उनकी आखो के सामने नष्ट हो रही है और किसान बेचारे चाहकर भी कुछ नही कर पा रहे है वही मिर्जापुर के नेतराम पाल का कहना है कि आवारा मवेशियों का झुण्ड का झुण्ड घूम रहा है जो रात हो या दिन खेतो में घुस जाते है किसानो की हरी भरी फसलो को चंद मिनटों मे चट कर जाते है और हम सब लोग बस देखते रह जाते है वही नेरी मजरा संसडा के पूर्व प्रधान नूरहसन शाह कहते है कि सरकार ने आदेश किया था कि दस जनवरी तक घूम रहे आवारा मवेशियों को प्रशासन की तरफ से पकडकर गौशालाओ मे भेजा जायेगा लेकिन दस तारीख निकल गई आवारा मवेशियों को पकडना तो दूर प्रशासन का कोई व्यक्ति गाव मे झाकने तक नही आया कि कहा घूम रहे है आवारा मवेशी प्रशासन तो सरकार के आदेशो को भी अनदेखा कर रहा है लेकिन हम लोग आखिर क्या करे कि इन आवारा मवेशियों से हमे निजात मिले और हमारी मेहनत की फसल तैयार हो सके जो निकलते ही ये जानवर चट कर रहे है जिससे किसान काफी परेशान है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें