28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

सीतापुर कस्बा वासियों ने लोकसभा चुनाव का बाहिष्कार करने का किया फैसला ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जिले की मोहोल्ला शमसेर बाग़ हरदोई रोड चुंगी चौकी निकट sbi बैंक के सामने वाली गली के सभी वाशियो ने इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का फैसला लिया है और बाहिष्कार का निर्णय लिया है हर बार नेताओ द्वारा झूठे वादे किये जाते है जिस के चलते लोगो में आक्रोश है मोहल्ले के लोगो का कहना है नेता हर बार केवल चुनाव के समय ही हम लोगो की याद करते है जब हम सभी लोग त्यौहार मानकर वोट डालते है तो इन नेताओ का भी हम सभी के प्रति कोई जिम्मेदारी बनती है न की बस चुनाव के समय ही जनता इन्हें दिखती है हर बार की तरह इस बार भी कोई जमीनी कार्य हम लोगो के व्हाया नही हुआ। न ही सफाई की व्यवस्था न ही कोई हैण्डपम्प् की व्यवस्था न ही नालो की सफाई हुई जिसकी कई बार ऑनलाइन शिकायत की गई न ही रोड के किनारे इंटरलाकिंग की व्यवस्था की गई न ही कोई खम्भे में एक लाईट लगा के उजाले की व्यवस्था की गई जबकि की रोड के दोनों तरफ इंटर लॉकिंग हुई लेकिन हमारे मोहोल्ले के सामने से ही मनोज पण्डे चौक तक क्यों नही हुई हर बार बस नेताओ द्वारा झूठे वादे किये जाते है इसी बात से नराज सभी मोहोल्ले वाशियो ने मतदान का बाहिष्कार करने का फैसला लिया है और कहा है कि काम नही तो वोट नही समस्त मोहोल्ला वाशी शमसेर बाग़ हरदोई रोड सीतापुर

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें