सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रियासत सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर कार की टक्कर से 8 वर्षीय बच्ची की मौत रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामकोट कुतुब नगर मार्ग पर पथरी गांव के सामने खेत जा रही बच्ची को रामकोट की तरफ से कुतुब नगर की ओर तेज रफ्तार में जा रही स्विफ्ट डिजायर ने जूही 8 वर्ष पुत्री उमेश निवासी पथरी को मारी टक्कर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आधे घंटे तक रामकोट कुतुब नगर मार्ग को जाम रखा । सूचना पाकर मौके पर रामकोट एसो उमाकांत दीपक मे दल बल के साथ पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई। रामकोट एसओ उमाकान्त दीपक से बात की गई तो बताया कार व चालक को कब्जे में ले लिया गया है ।यूपी 30 पी 0506 नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।