28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

सीतापुर की इस सीट पर कभी नही जीती बसपा, जानिए क्यों ?


सीतापुर,NOI:मेराज अख्तर- सीतापुर उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में एक ऐसी भी विधानसभा सीट है जहाँ आज तक कभी भी कोई बहुजन समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज नही करा पाया फिर भी बसपा के प्रत्याशी हर बार इस सीट पर अपनी जीत दर्ज करने का दावा करते है। उत्तर प्रदेश की इस विधान सभा सीट पर पहले कांग्रेस ने कब्जा कर रक्खा था इसके बाद कब्जा भाजपा का रहा और अब लगातार 20 सालो से सपा ने अपना कब्जा कायम रखा है। प्रदेश में हो रहे 2017 के विधान सभा चुनाव में किसके पास यह सीट जायेगी यह तो आने वाला वक्त बता सकता है  लेकिन अभी तक हुए चुनाव में यहा बसपा अपने उम्मीदवार को यहाँ विधायक बनाने में असफल रही है।

 
उत्तर प्रदेश की सीतापुर सदर विधान सभा क्षेत्र में अभी तक कोई भी बसपा प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज नहीं करा पाया है। सबसे पहले सीतापुर सदर विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना कब्जा कायम रखा उसके बाद भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र गुप्ता इसी सीट पर विधायक रहे जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राधेश्याम जायसवाल  लगातार 20 सालों से इस विधानसभा सीट पर कब्जा कायम रखे है आने वाली 19 फरवरी को जनता वोटिंग मशीन में किसकी जीत दर्ज करेगी ये अभी से कहना मुश्किल है ।

 
लेकिन अगर राजनीति के जानकारों की बात माने तो इस बार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विधायक राधेश्याम जायसवाल को अपनी इस जीत को कायम रखने के लिये लोहे के चने चबाने पड़ सकते है क्योंकि पहले की अपेक्षा अब सीतापुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के समीकरण बदले हुए है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें