सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तर-प्रदेश के सीतापुर जनपद में खैराबाद इलाकें में कुत्तों का आतंक खत्म हुवा ही था अब गांजरी क्षेत्र के महमूदाबाद में 4 बच्चों को अपना निसाना बना डाला कुत्तों का आतंक इस कदर हावी है ।कि बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. उसके बाद अब रेउसा में आदमखोर कुत्तों का कहर जारी हो गया जिसमेंं 3 बच्चियों को हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया है । तीनों बच्चों की हालत गंभीर.बनी हुई है. आदमखोर कुत्तों का कहर इस कदर हावी है कि बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल दिख रहा है. यह कुत्ते 06 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को अपना शिकार बनाते है।
थाना क्षेत्र रेउसा के जट पुरवा गांव में आदमखोर कुत्तों का आतंक में 10से 12 वर्ष के 3 बच्चों को घायल कर अपना शिकार बना रहा है. घायल अवस्था मे बच्चों को सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया है जहां बच्चों को हालत गम्भीर होने के कारण लखनऊ बच्चो को . डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया । कुछ दिन पूर्व में इसी प्रकार की घटनाओ के वजह से सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने भी दौरा किया था जिसमे बच्चों के सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए थे मगर कुत्तो का कहर बच्चों को लगातार झेलना पड़ रहा है ।