सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील गुप्ता/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में दो परिवारो पे कुदरत का कहर टूटा मिश्रिख मे बरसात के चलते दो लोगों पर मौत बनकर टूटी आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक व एक महिला की जान चली गई।
कोतवाली मिश्रिख के ग्राम तेलियानी निवासी मोनू मौर्य पुत्र विश्वेश्वर 17 वर्ष हाई स्कूल का छात्र था। और वो अपने ही घर में टीन के नीचे पढाई कर रहा था। अचानक आकाश से बिजली उसकी टीन सेड पर गिरी जिससे मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। और दूसरी घटना ग्राम अकबरपुर में जिन्दबाबा की मजार पर अपने सुपुत्र का मरचटना करवाने श्रीमती पूजा दीक्षित पत्नी सुनील ग्राम दधनामऊ उम्र 24 वर्ष के ऊपर बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें मृतका के 4 माह के पुत्र बेबी व रंजना पत्नी सुशील 30 वर्ष दधनामऊ को जिला अस्पताल सीतापुर रिफर कर दिया है। पुलिस द्वारा दोनो शवो का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
बहुत दुख हुआ हमे